गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

बगैर कोई मैच खेले सायना बनीं वर्ल्ड की नंबर वन प्लेयर



भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल बगैर कोई मैच खेले गुरुवार को जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। बता दें कि सायना नेहवाल को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में चीन की ली झुरूई से हारकर वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग गंवा बैठी थीं। लेकिन एक सप्ताह बाद सायना फिर से वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बन गई है। सायना नेहवाल के बाद चीन की ली झुरुई के सिंगापुर ओपन में हिस्सा नहीं लिया। जिसके चलते झुरूई की रैंकिंग में नुकसान हुआ। इसके साथ ही सायना एक सप्ताह बाद ही फिर से वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर बन गई है।
Saina Nehwal regains top spot in latest BWF rankings

वहीं पीवी सिंधू की रैंकिंग में फिसलकर 12वें पायदान पर पहुंची गई है। पुरुष की बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग की बात करें तो के श्रीकांत अपने स्थान पर बरकरार है जबकि पी कश्यप सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा मिला है और वे 14वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें