गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पैदल यात्रा कर बाबा केदारनाथ का करेंगे दर्शन



नई दिल्ली : दो महीने की लंबी छुट्टी के बाद लौटे कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी आज से केदारनाथ की यात्रा करेंगे। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नजदीक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल वहां से गौरीकुंड के लिए रवाना होंगे और फिर पैदल यात्रा कर 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पैदल यात्रा कर बाबा केदारनाथ का करेंगे दर्शन




यह पहला मौका होगा जब राहुल गांधी पैदल यात्रा कर केदारनाथ धाम जाएंगे। दरअसल चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है। अक्षय तृतीया के दिन ही गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोल दिए गए थे जबकि 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। राहुल गांधी भी इसी दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे।




निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी गौरीकुंड से पैदल लिंचोली तक जाएंगे जहां वह रात में आराम करेंगे और फिर अगले दिन केदारनाथ के लिए पैदल रवाना होंगे। राहुल की केदारनाथ यात्रा में उनके साथ प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत अन्य बड़े कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें