शनिवार, 11 अप्रैल 2015

जैसलमेर पुलिस थाना लाठी की बडी कार्यवाही हाई-वे लूट का पर्दाफाश तीन मुलजिम गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना लाठी की बडी कार्यवाही  हाई-वे लूट का पर्दाफाश तीन मुलजिम गिरफतार
जैसलमेर प्रार्थी रतनलाल पुत्र मोहनलाल जाति खटीक नि. जैसलमेर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात मुल्जिमान बंद बोलेरो जीप मे संवार होकर आए खेतोलाई फांटा पर टैम्पो को रूकवाकर शीशा तौड़ कर प्रार्थी कीे आंखों मे मिर्ची पाउडर डालकर टैम्पो लूट कर ले गयें जिसमें ताम्बा व कबाडी का सामान भरा हुआ था। वगैरा पर पुलिस थाना लाठी में लूट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया तथा उच्चाधिकारियों को घटना की सुचना दी गई। उक्त सुचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी को तुरंत लूट का खुलाशा कर आरोपियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।

जिस पर कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी अमरसिह के नेतृत्व मे सउनि मगाराम मय जाब्ता हैड कानि. दीपाराम, कानि. नरपतसिह, बाबुसिह, रमेश थालोड,़, गिरधारीसिह, अमृतराम कानि, जरिये सरकारी जीप के चालक मुकेशचन्द, श्रीमति शारदा म.कानि द्वारा मुकदमा के अनुसंधान में कडी मेहनत कर आज दिनंाक 11.04.2015 को हाई-वे लूट का पर्दाफाश करते हुए मुकदमा में वांछित मुल्जिमान लुकमानखा, चनैसरखा, रेंवन्ताराम उर्फ खेताराम तीनो तथा विधी से संघर्षरत किशोर बालक को जैसलमेर शहर से दस्तयाब कर बाद तफ्तीश मुल्जिम लुकमानखा पुत्र मठारखा उम्र 21 वर्ष जाति मुसलमान नि. गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर, चनैसरखा पुत्र बागेखा उम्र 19 वर्ष जाति मुसलमान नि. ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर, रेंवताराम उर्फ खेताराम पुत्र आसुराम उम्र 21 वर्ष जाति मेघवाल नि. कीता पु.था. सदर जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य शरीक मुल्जिम की तलाश जारी है।

बिटिया करेंगी नये समाज का निर्माण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसण् केण् सिंह बिस्ट के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं मरुगूंज संस्थान द्वारा बेटीयो को प्रोत्साहित और उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य को लेकर बाड़मेर जिले में आगनवाडी केंद्र वार्ड संख्या 33 से बिटिया सम्रधि महोत्सव का आगाज किया गया द्य बेटियों के उत्साहवर्धन करने के लिए वार्ड की बेटियों और माताओ का कार्यक्रम रखा गया द्य कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण कर की गईए सजा नही एक सपना होती है बेटीए गेरो के बिच भी अपनी होती है बेटी द्य जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कार्यक्रम की सवेदनशीलता एवं बेटियों के मान सम्मान को बढावा देने के लिए अपने विचार रखे साथ ही भाटी ने बताया की अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य होना चाहिए और उस लक्ष्य को लेकर चलना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को प्रगति की और बड़ा सकती हैए साथ ही कार्यक्रम में पधारी माताओ से भी कहा की आप बेटियों को आगे बढने के लिए प्रेरित करे द्य मरुगूंज संस्थान के रघुवीर सिहं तामलोर ने बताया की समाज में बेटियों की अहम भूमिका और बेटो के बराबर समान देने के उदेश्य से इस कार्यक्रम को जिले भर में चलाया जायेगा जिससे बेटीया जागरूक होकर अपने परिवार एव समाज के साथ राष्ट्र को गोर्वानित कर सके द्य

जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा ने बताया कि एक बिटिया स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैए एक बिटिया तीन घरो को सवांरती हैए एक अपने मम्मी पापा का दूसरा अपने ससुराल और तीसरा अपना खुद का द्य वर्त्तमान समय में बेटियो का राष्ट्र निर्माण में सहयोग जरुरी है बेटियों के सहयोग से ही समाज और राष्ट्र उन्नति करेगा द्य समाज सेविका जयश्री खत्री ने बेटियों को संबोधित करते हुये कहा की बेटियों को शिक्षा के साथ साथ सह सहशेक्षणिक गतिविधियों में भी भागीदारी के साथ स्वयं को सक्षम बनाना होगा द्य कार्यक्रम के दोरान आईसीडीएस सुपरवाईजर दुर्ग सिंह सोढाए सुभाष शर्मा एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि अक्षय गुप्ता ने भी अपने विचार वयक्त किये द्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें