शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

बाड़मेर बोतलों में भर कर आई पाकिस्तान से हेरोइन


बाड़मेर तस्करी का न्य तरीका इज़ाद किया

बाड़मेर  बोतलों में भर कर आई पाकिस्तान से हेरोइन

बाड़मेर सहरदी जिलो बाड़मेर और जैसलमेर में ऐ टी एस और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बरामद की गयी करीब 9 kg हेरोइन पाकिस्तान से 550 ml की बोतलों में भर कर भेजी गयी।ऐसा पहली बार हुआ जब हेरोइन पेकेट में भेजने की बजाय बोतलों में भर कर खेप भेजी।खेप केलनोर बोर्डर से आने की सुचना हे ।इस मामले में बाड़मेर से तीन और जैसलमेर से पांच तस्करो को हिरासत में लिए जाने की खबर हे।पाकिस्तान से नशीले पदार्थ के आने का सिलसिला अनवरत जारी हैं। इस मामले में ऐ टी इस राजस्थान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही दो स्थानों से नौ किलो छ सौ ग्राम हेरोइन बरामद की।

सीमा सुरक्षा बल, एटीएस व पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है। तीनों सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह जल्दी जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के लखा गांव में छापा मारा। यहां पर उन्होंने दो जनों करीम खान व अरब खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी ढाणी के निकट जमीन में दबा कर रखे गए हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। इसकी कुल मात्रा छह किलो चार सौ ग्राम थी। इसके अलावा आज सुबह ही पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र में एक ढाणी में छापा मार सुरक्षा एजेंसियों ने दो जनों को हिरासत में लेकर उनके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की।सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ में जुटी है। इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है कि इस हेरोइन को किस मार्ग से और किस तरह भारत की सीमा में लाया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम करीब 9 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें