शनिवार, 11 अप्रैल 2015

बाड़मेर बिटिया करेंगी नये समाज का निर्माण


बाड़मेर बिटिया करेंगी नये समाज का निर्माण
   


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं मरुगूंज संस्थान द्वारा बेटीयो को प्रोत्साहित और उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य को लेकर बाड़मेर जिले में आगनवाडी केंद्र वार्ड संख्या 33 से बिटिया सम्रधि महोत्सव का आगाज किया गया | बेटियों के उत्साहवर्धन करने के लिए वार्ड की बेटियों और माताओ का कार्यक्रम रखा गया | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण कर की गई, सजा नही एक सपना होती है बेटी, गेरो के बिच भी अपनी होती है बेटी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कार्यक्रम की सवेदनशीलता एवं बेटियों के मान सम्मान को बढावा देने के लिए अपने विचार रखे साथ ही भाटी ने बताया की अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य होना चाहिए और उस लक्ष्य को लेकर चलना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को प्रगति की और बड़ा सकती है, साथ ही कार्यक्रम में पधारी माताओ से भी कहा की आप बेटियों को आगे बढने के लिए प्रेरित करे | मरुगूंज संस्थान के रघुवीर सिहं तामलोर ने बताया की समाज में बेटियों की अहम भूमिका और बेटो के बराबर समान देने के उदेश्य से इस कार्यक्रम को जिले भर में चलाया जायेगा जिससे बेटीया जागरूक होकर अपने परिवार एव समाज के साथ राष्ट्र को गोर्वानित कर सके |

जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा ने बताया कि एक बिटिया स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है, एक बिटिया तीन घरो को सवांरती है, एक अपने मम्मी पापा का दूसरा अपने ससुराल और तीसरा अपना खुद का | वर्त्तमान समय में बेटियो का राष्ट्र निर्माण में सहयोग जरुरी है बेटियों के सहयोग से ही समाज और राष्ट्र उन्नति करेगा | समाज सेविका जयश्री खत्री ने बेटियों को संबोधित करते हुये कहा की बेटियों को शिक्षा के साथ साथ सह सहशेक्षणिक गतिविधियों में भी भागीदारी के साथ स्वयं को सक्षम बनाना होगा | कार्यक्रम के दोरान आईसीडीएस सुपरवाईजर दुर्ग सिंह सोढा, सुभाष शर्मा एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि अक्षय गुप्ता ने भी अपने विचार वयक्त किये |




बेटियों को किया प्रोत्साहित

बिटिया सम्रधि महोत्सव कार्यक्रम के दोरान वार्ड में अपने अपने क्षेत्र में अवल रही भावना, माया, अनीता, सायर, हिमानी, मीरा सहित कई बेटियों को शिक्षा, खेल और सांस्क्रतिक प्रतिभा के तोर पर अतिथियो द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया | कार्यक्रम के दोरान ही प्रतियोगिता के माध्यम से बेटियों और महिलाओ को विभिन सवाल पूछे गये जिसमे से सही जवाब देने वाले को भी पुरस्कृत किया गया |

कार्यक्रम का मंच संचालन मरुगूंज संस्थान के जगदीश राजपुरोहित ने किया, इस दोरान दलपत सिंह, जेठानंद प्रेम सिंह, कालूदेव शर्मा गोपाल माली, आगनवाडी कार्यकर्ता शारदा वासु, सरिता, कोशल्या आशा सहयोगिनी लक्ष्मी, हरखू, रुखमणि, दरिया मोजूद रही |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें