गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

बाड़मेर मनरेगा संविदा कार्मिकों का एक सूत्री मांग को लेकर धरना चौथे दिन जारी


मनरेगा संविदा कार्मिकों का एक सूत्री मांग को लेकर धरना चौथे दिन जारी
बाड़मेर 23.04.2015

संघ की राज्य इकाई द्वारा प्रदेष भर में मनरेगा में कार्यरत संविदा कार्मिकों द्वारा उनकी एक सूत्रीय मांग को लेकर दिया जा रहा धरना आज चैथे दिन भी जारी रहा।

आज धरना स्थल पर बैठक को कुषलाराम सरपंच ग्राम पंचायत बबुगुलेरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन की मांग वाजिब है। कार्मिक पष्चिमी राजस्थान के दुर्गम एवं भीष्ण गर्मी के दौर में मनरेगा के कार्यो के साथ -साथ ग्राम पंचायत स्तर के सभी कार्य सम्पादित करते है। ऐसे में इनको स्थायीकरण करने के राज्य सरकार के वादे को सरकार द्वारा पूरा किया जाना चाहिए।

आज चैथे दिन भी मनरेगा से संबंधित कार्य यथा रोजगार मांग, मस्टररोल जारी करना, श्रमिकों के भुगतान, भामाषाह षिविर संबंधित कार्य नहीं हो पायें। धरना स्थल पर विनोद खत्री एमआईएस मैनेजर, ललित जैन, सुरेष नाहटा, सुरैया, धनवंती, पूजा जैन लेखा सहायक, विजयसिंह तुलछाराम डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, हनुमानराम चैधरी, अस्कर अली, फजल खां, सवाईराम, हड़ाताराम, खेताराम, भेराराम हुड्डा, प्रहलादराम, नारणाराम, पेमाराम, दिलीप कुमार, सोनाराम, मेवाराम, नरपतराम रोजगार सहायक उपस्थित रहे। तनेराजसिंह मनरेगा ब्लाॅक अध्यक्ष ने बताया कि सभी ब्लाॅको में मनरेगा धरना जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें