गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

3 दर्जन से अधिक IAS अफसरों का हो सकता है तबादला

3 दर्जन से अधिक IAS अफसरों का हो सकता है तबादला
IAS can be transferred in rajasthan
प्रदेश की नौकरशाही में बीते तीन दिन से आईएएस की तबादला सूची जारी होने की चर्चाएं जोरों पर हैं।




सूत्रों का कहना है कि आईएएस की तबादला सूची पर मुुुख्यमंत्री ने होमवर्क कर लिया है और लंबे अर्से के बाद आ रही तबादला सूची जंबो तबादला सूची जारी होगी।




सूची में तीन दर्जन से अधिक आईएसस अफसर इधर से इधर किए जाएंगे। वैसे चर्चा यह ाी है कि मुुुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार रात तक तबादला सूची जारी कर सकती हैं।




आईएएस अफसरों का कहना है कि पहले लगातार चुनाव की आचार संहिता और फिर बाद में विधानसभा सत्र शुरू हो जाने के कारण आईएएस की तबादला सूची जारी नहीं हो सकी।




मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री व उनके सचिव तन्मय कुमार के स्तर पर तबादला सूची के लिए होमवर्क किया जा चुका है।




वैसे आईएएस लॉबी में चर्चा है कि गुरुवार देर रात तक आईएएस की तबादला सूची जारी होने की पूरी संभावना है।




सूत्रों के अनुसार प्रदेश 16 जिलों के कलक्टर बदले जा सकते हैं, वहीं नगरीय विकास, चिकित्सा विभाग, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन विभाग, देवस्थान विभाग, पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग समेत एक दर्जन से अधिक विभागों के प्रमुख सचिव बदले जा सकते हैं।




बताया जा रहा है कि नए बने मंत्रियों व उनके विभागों के प्रभुख सचिवों व सचिवों को बदला जा सकता है।




क्योंकि नए मंत्रियों की अपने विभाग के प्रमुख सचिवों व सचिवों से पटरी नहीं बैठने की शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंची हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें