गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

केर्न इंडिया को 241 करोड़ रु का घाटा

केर्न इंडिया को 241 करोड़ रु का घाटा


वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया को 241 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में केर्न इंडिया को 1350 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च तिमाही में केर्न इंडिया को 168 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है।




वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया की आय 23.6 फीसदी घटकर 2677 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में केर्न इंडिया की आय 3504 करोड़ रुपये रही थी।




तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केर्न इंडिया का एबिटडा 2113 करोड़ रुपये से घटकर 727 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में केर्न इंडिया का ऑपरेटिंग मार्जिन 39 फीसदी से घटकर -9 फीसदी रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें