सोमवार, 13 अप्रैल 2015

बालोतरा स्कुली छात्रो से भरी लोडिंग टेक्सी पलटी, 17 मासूम घायल


बालोतरा स्कुली छात्रो से भरी लोडिंग टेक्सी पलटी, 17 मासूम घायल
बालोतरा। बायतु उपखंड के गिड़ा थाना क्षेत्र के खारापार गांव के निकट आज

सुबह स्कुली छात्रो से भरी लोंडिंग टेक्सी तेज गती व लापरवाही के चलते

पलट गई। हादसे में लोंडिंग टेक्सी में सवार 17 स्कुली छात्र घायल हो गये।

हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीणो ने निजी वाहनो ओर 108 एंबंुलेंस की

मदद से सभी घायल छात्रो को बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल पहुचाया। एक

साथ बड़ी तादाद में 17 घायलो के आने पर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।

अस्पताल में चिकित्सको ने सभी छात्रो का इलाज किया।चार छात्रो की हालत

गंभीर बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि किसी भी छात्र के जानलेवा चोटे

नही आई। सभी छात्र खारापार ओर मलवा के रहने वाले है जो लोंडिग टेक्सी में

बेठकर खारापार के भगवान जवसंत विद्यालय जा रहे थे। बाद में अस्पताल में

भर्ती छात्रो को वार्ड में भारी परेषानियो का सामना करना पड़ा। वार्डो

में पंखे तक नही चल रहे थे जिससे गर्मी के मारे घायल छात्रो के हाल बेहाल

थे। वही प्रषासन ओर पुलिस के किसी अधिकारी ने मोके पर आने की जहमत नही

उठाई। जानकारी मिलने पर बायतु विधायक केलाष चोधरी नाहटा अस्पताल पहुचे ओर

छात्रो से मिलकर उनकी कुषलक्षेम पुछीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें