मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

बीएसएनएल का तोफा, लैंडलाइन फोन पर 10 घंटे कॉल मुफ्तf



रायपुर। बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ग्राहकों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। ग्राहकों की घटती संख्या से जूझ रही बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ताओं को अब 1 मई से देश के किसी भी राज्य में रात 9 से सुबह 7 बजे तक फोन कॉल मुफ्त में कर सकेंगे। कंपनी के कारपोरेट ऑफिस ने इस आशय का आदेश जारी किया है।
Good news, BSNL offering 10 hours free calling for landline customers
बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के परिमंडल सचिव आर.एस. भट्ट ने बताया कि बीएसएनएल की सेवा का उपयोग लोग केवल ब्रॉड बैंड कनेक्शन के लिए ही कर रहे थे। जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं है, वे लोग लगातार फोन कटवा रहे थे। इसके अलावा जिनके पास लैंडलाइन फोन है वे उससे कॉल भी कम कर रहे थे।

फोन लगवाने के लिए होंगे उत्साहित

उन्होंने कहा कि लोग ज्यादातर कॉल मोबाइल से कर रहे थे। इस वजह से बीएसएनएल ने बीते शुक्रवार को यह नई स्कीम शुरू की है। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्कीम के तहत 10 घंटे मुफ्त कॉल के ऑफर से लोग न केवल लैंडलाइन फोन लगवाने के लिए उत्साहित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें