रविवार, 22 मार्च 2015

खास खबर बालोतरा में प्रवासी परिंदो रिफ एंड रीव की अठखेलियां



बालोतरा में प्रवासी परिंदो रिफ एंड रीव की अठखेलियां


खास खबर।  ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। थार ओर रेगिस्तान कहे जाने वाले मरूस्थलिय जिले बाड़मेर की

आबोहवा में आ रहे भोगोलिक परिवर्तन से ये इलाका विदेशी परिंदो की पसंद

बनता जा रहा है। बालोतरा उपखंड में पहले से ही प्रवासी पक्षी कुरजा हर

वर्ष डेरा डालते है वही अब बालोतरा शहर में विदेषी पक्षी रीफ एंड रिव की

उपस्थिती ने पक्षी प्रेमीयो को अचरज में डाल दिया है। शहर के बीच मे

स्थित भगतंिसंह सभा स्थल में पिछले तीन महिनो से विदेशी पक्षी रिफ एंड

रिव नामक परिंदो का समुह दाना चुगने उमड़ रहा है। पक्षी प्रेमियो के

अनुसार रिफ एंड रिव नाम का यह पक्षी विदेशो से भारत के समुद्र तटीय इलाको

गुजरात व महाराष्ट्र आदि में आता है पर इसकी थार ओर मरूस्थलीय इलाके

बालोतरा में उपस्थिति अचंभित करने वाली है। भगतसिंह सभा स्थल पर लंबे समय

से पक्षियो के सेवादार का काम करने वालो का कहना है कि दीपावली के बाद से

ही इन पक्षियो की आवक शुरू हो गई थी ओर अब गर्मीयो का शुरूवात के साथ ही

ये पक्षी वापस अपने घर का रूख कर रहे है। पक्षी प्रेमीयो की मांग है कि

बालोतरा उपखंड मे अनेक स्थानो पर विदेशी प्रवासी पक्षीयो की आवक होती है

उन स्थानो को पर्यटक स्थलो के रूप में विकसित करना चाहिये। भगतसिंह सभा

स्थल में लंबे समय से पक्षियो की सेवा करने के काम में जुटे सेवादार

सेवाराम सोनी ने बताया कि दीपावली के बाद से रिफ एंड रिव का बालोतरा में

आना शुरू हुआ है। पहले तो कबुतरो के साथ दाना चुगने वाले इन पक्षियो के

विदेशी होने की जानकारी नही थी पर जब इनके फोटो जोधपुर के पक्षी

विशेषज्ञो को भेजे गये तब जानकारी मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें