मंगलवार, 31 मार्च 2015

जैसलमेर पुलिस डायरी ,अधीक्षक ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत

जैसलमेर पुलिस डायरी ,अधीक्षक ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने सोमवार को पुलिस थाना सदर जैसलमेर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पहुंचने पर जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया तथा थानाधिकारी दिलीप खदाव ने आगवानी की। पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने थाना परिसर, बैरिक, हवालात, रेकर्ड कक्ष, मालखाना आदि का निरीक्षण किया तथा क्षैत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था, मुकदमों के रेकर्ड की जानकारी प्राप्त की। डाॅ पचार ने थाना हल्का क्षैत्र में लगे पवन उर्जा संयंत्रों में डकैती की घटनाओं के पर्दाफाष व मुल्जिमों की गिरफतारी तथा तार चोरी के मुकदमों में हुई प्रभावी कमी के लिए थानाधिकारी दिलीप खदाव व थाना स्टाफ की भूरी भूरी प्रषंसा की व थाना की साफ सफाई व रखरखाव से अभिभूत हुए। डाॅ पचार ने थानाधिकारी को नवीन आपराधिक क्षैत्र व गतिविधियां बढ रही हैं उन पर नियन्त्रण हेतु निर्देषित किया और पवन उर्जा संयंत्रों के केबल तार चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखने, हल्के में बेहतर गष्त एंव निगरानी जारी रखने के निर्देष दिए गए।




स्थाई वारण्टी गिरफतार

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार द्वारा स्थाई वारण्टीयों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा स्थाई वारण्टी शकूर खां पुत्र पठानखंा जाति मुसलमान नि0 बासनपीर जूनी पुथा सदर जैसलमेर को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया जहां से न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया।




अवैध शराब के साथ एक गिरफतार

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार द्वारा शराब माफियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफतार किया गया। सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि दिनांक 29.03.15 को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के अभियान के दौरान गांव भू में चुतराराम पुत्र राजूराम जाति मेघवाल नि0 भू के कब्जा से अवैध 04 बोतल हथकढी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर मुल्जिम को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें