बुधवार, 11 मार्च 2015

बाडमेर सफाई कार्मिकों की समस्या पर चर्चा

बाडमेर  सफाई कार्मिकों की समस्या पर चर्चा
बाडमेर, 11 मार्च। जिले में नगर परिषदों के सफाई कार्मिकों की विभिन्न मांगों पर बुधवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने चर्चा कर उनके समाधान के निर्देश दिए।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रधान महासचिव राजपाल मेहरोलिया के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को जिला कलक्टर से मिला तथा सफाई कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल ने नगर परिषद बाडमेर, बालोतरा व सभी ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी के अन्तर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारों से मुक्ति दिलाकर राजस्थान सरकार के न्यूनतम वेतन कानून के अन्तर्गत दैनिक वेतन कर्मचारी के पद परिवर्तित करने, नगर परिषदों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लम्बित द्वितीय चरण को शीध्र आरम्भ करने, सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के यन्त्र व अन्य औजार समय पर उपलब्ध कराने, नगर परिषद में कनिष्ट लिपिकों को सफाई निरीक्षक का पदभार दिये जाने से सफाई कर्मचारियों के प्रशासनिक कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है, अतः कनिष्ट लिपिकों से सफाई निरीक्षक के पदों पर कार्यरत सभी कनिष्ट लिपिकों को मूल पदों पर भेजने, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को पेशन भुगतान समय पर कराने, सफाई निरीक्षकों व सहायक सफाई निरीक्षकों द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों का उत्पीडन रोकने के लिए शिक्षित महिला सफाई कर्मचारियों को सहायक सफाई निरीक्षक अथवा जमादार के पदों पर लगाने, पंजीकृत ट्रेड यूनियन को नगर परिषद बाडमेर व बालोतरा में यूनियन कार्यालय हेतु कमरा आवंटित कराने, सफाई कर्मचारियों से पदौन्नत किए गए सफाई जमादारों का वेतनमान दिलाने, सफाई कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में सभी प्रविष्ठियां समय पर कराने सहित विभिन्न मांगे रखी।

इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपालसिंह जाट एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ भी उपस्थित थे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें