रविवार, 22 मार्च 2015

बाड़मेर गडरा सरहद से समाचार निःशूल्क जाॅच शिविर गडरारोड में सम्पन्न,

बाड़मेर गडरा सरहद से समाचार निःशूल्क जाॅच शिविर गडरारोड में सम्पन्न,


निःशूल्क जाॅच शिविर गडरारोड में सम्पन्न,
नाक, कान व गला जाॅंच शिविर गडरा में सम्पन्न,

रमेश बालच  

न्यूज गडरारोड:-सरहदी तहसील व पंचायत समिति गडरारोड के मुख्यालय मैन बाजार में रेल्वे स्टेशन के सामने बस स्टेण्ड पर डाॅ. किशन कुमावत ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट द्वारा नाक, कान, गला जाॅंच शिविर लगाया गया। जिसमें गरीब ग्रामीण दुर-दराज के क्षत्रों से आए और अपनी निःशुल्क जाॅच व बिमारी संबंधी सलाह ली। इस शिविर मंे 92 मरीजों ने अपना स्वास्थय परीक्षण करवाया। यह शिविर कल्याण मेडिकोज के प्रमुख रमेश चन्द्र चाण्डक द्वारा आयोजित करवाया गया। जिसमें नरेश कुमार वणल, स्वरूप पंवार, सुरेश कुमार, जसराज चैधरी, बाबूलाल, गोरधन, गणपतलाल, गोपाल द्वारा जनसहयोग कर मरीजों की निःशुल्क जाॅच शिविर में सहायता कर मरीजों को लाभान्वित करवाया गया। जिसमें मुख्यतय नाक, कान गले संबंधित बिमारीयों का ईलाज किया एवं सर्जरी संबंधित मरीजों का निःशुल्क आॅपरेशन अपोलो ई.एन.टी. हाॅस्पीटल राजकीय स्कूल नं. 04 के सामने, देना बैंक वाली बिल्डिंग, चोहटन रोड़ बाड़मेर में निदान किया जायेगा। कुमावत ने मरीजों को बिमारी बढने से पहले ही उपचार लेने की सलाह दी।
फोटो साथ में:- तीन  
2. बामसेफ की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न,
बामसेफ का संभाग स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेर में,
न्यूज गडरारोड:-
                बामसेफ की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला मुख्यालय पर स्थानीय उद्यान महावीर पार्क में नरसाराम मेघवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए बामसेफ जिला उपाध्यक्ष प्रकाश बोस ने बताया कि इस बैठक में आठ मार्च को भारत मुक्ति मोर्चा की विशाल रैली दिल्ली के रामलीला मैदान मे ंसम्पन्न हुई, जिसकी समीक्षा की गई। तथा आगामी जोधपुर संभाग स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेर में 29 मार्च को एवं बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यक्रम बीकानेर में 29 मार्च को तथा राष्ट्रीय आदीवासी एकता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन डूंगरपुर में 03 अपे्रल को सम्पन्न होगा। जिसके लिए हुम्मन रिसोर्स फण्ड जनरेट के लिए ब्लाॅक वार जिम्मेदारीयां सौंपी गई। जिसमें चोहटन से कैलाश कागा, पीराराम देवड़ा, रामसर से देवीलाल कोडेचा,  राहुल बालाच, गडरारोड से स्वरूप पंवार, सुरेश मुलनिवासी, बालोतरा से अमराराम राठौड़, सिवाना से पुराराम अर्जीयाना, पादरू से दानाराम राठौड़, धोरिमन्ना से मुकेश मुलनिवासी, बायतु से कैलाश कड़ेला, बाड़मेर शहर में डाॅ. श्रवण कोडेचा, घनश्याम सेजू, शिव से श्यामलाल पंवार, हीरालाल बोध, सेड़वा से अशोक हाथला, बाड़मेर ग्रामीण से मनोज पंवार, जयपाल वाल्मिकी को जिम्मेदारीयां सौंपी गई। तथा इस बैठक में दिपक कुमार पंवार, सुरेश सिंगारिया, भरत मुलनिवासी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष तोगाराम मेघवाल, प्रकाश हाथला, जगदीश तंवर, राजेन्द्र परिहार, मिल कुमार, नैनाराम, संदिप बोस, प्रवीण पंवार, हीरालाल, जगदीश तंवर, सहित बामसेफ भारत मुक्ति मोर्चा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें