रविवार, 15 मार्च 2015

फसलों की बरबादी पर बोले गहलोत, किसानों को राहत दे सरकार

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राज्य सरकार से किसानों की फौरन मदद करने की मांग की है। उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के जरिए किसानों की तकलीफ बताई है।


उन्होंने ट्वीट किया है कि प्रदेश में लगातार ओलावृष्टि और बारिश से तबाह हुई फसलों के जो दृश्य सामने आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए किसानों को तुरंत राहत दे सरकार।


दरअसल मार्च के महीने में हो रही बारिश से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है, जिससे किसान काफी परेशान है। उनके इसी दर्द और परेशानी को अशोक गहलोत ने सरकार को सुनाने की कोशिश की है।


शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में तो लगातार बारिश हुई है, जिससे आलू, गेहूं और सरसों की फसलों में सडऩ पैदा होने लगी है। बारिश के साथ चली हवा ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को गिरा भी दिया है। बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें