शुक्रवार, 20 मार्च 2015

बाड़मेर। चेटीचंड कलश यात्रा का शहर में कई जगह स्वागत

बाड़मेर। चेटीचंड कलश यात्रा का शहर में कई जगह स्वागत

रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर।चेटीचंड भगवान झूलेलाल महोत्सव के कार्यक्रम की शृंखला में शुक्रवार सुबह दस बजे भगवान झूलेलाल मंदिर से महिलाएं लाल रंग की पोशाक पहनें हुए सिर पर लाल रंग की चुनड़ी ओढ़ कलश रख कलशयात्रा निकाली। इस दौरान शहर में कई जगह कलशयात्रा का स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों से कलशयात्रा के गुजरने पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। भगवान झूलेलाल का रथ कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा। कलशयात्रा के दौरान झूलेलाल मंदिर के पदाधिकारी, झूलेलाल भजन मंडली व झूलेलाल महिला सेवा समिति की सेविकाओं ने व्यवस्थाओं को संभाला। कलश यात्रा झूलेलाल मंदिर में आकर विसर्जित हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें