मंगलवार, 17 मार्च 2015

बाड़मेर। राजस्थान के लिए दौड़ा बाड़मेर ,कल निकलेगा मशाल जुलूस

बाड़मेर।  राजस्थान के लिए दौड़ा बाड़मेर ,कल निकलेगा मशाल जुलूस


बाडमेर, 17 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में मंगलवार को रन फाॅर राजस्थान दौड का आयोजन किया गया।प्रातः आठ बजे शहर के गांधी चैक से यह दौड रवाना हुई जो स्टेशन रोड होते हुए अहिंसा सर्किल तथा विवेकानन्द सर्किल से गुजरने के बाद भगवान महावीर टाउन हाॅल पहुंची। इस दौड में बडी संख्या में महिला व पुरूषों ने भाग लिया। गांधी चैक से दौड को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

photo 17-03-2015.jpg दिखाया जा रहा है

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ,भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे। दौड का जगह जगह करतल ध्वनि व तालियों के बीच जय-जय राजस्थान के घोष के साथ स्वागत किया गया। टाउन हाॅल पहुंचने पर अपर कलक्टर ने सभी को राजस्थान की गौरवशाली परम्परा से अवगत कराया तथा राजस्थान की ऐतिहासिक परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आहवान किया।

कल निकलेगा मशाल जुलूस
राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत बुधवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह कलक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए करीब तीन किलोमीटर की यात्रा के पश्चात् विवेकानन्द सर्किल होते हुए टाउन हाॅल पहुंच कर विसर्जित होगा। कलक्ट्रेट से रवाना होकर विश्वकर्मा सर्किल, पंाच बती चैराहा, तनसिंह सर्किल, पनघट रोड, गौपूजन धाम, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चैक, पीपली चैक, प्रतापजी की प्रोल, हमीरपुरा, आॅरियन्टल बैंक, सुभाष चैक तथा अंहिसा सर्किल से गुजरने के दौरान इसका पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें