गुरुवार, 19 मार्च 2015

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिली मुख्यमंत्री राजे

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिली मुख्यमंत्री राजे


झालावाड़। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे गुरूवार को ओलावृष्टि का दुख झेल रहे किसानों के दर्द पर मल्लहम लगाने अपने चुनावी क्षेत्र झालावाड़ पहुंची जहां राजे ने झालावाड़ के सेमली और गादिया गांव का दौरा किया। पहले सेमली गांव में समय से काफी देर से पहुंचते ही सीधे ग्रामीणों से रूबरू हुई और पूरे गांव के हालात देखे। इस दौरान राजे ने क्षतिग्रस्त मकानो के अन्दर जाकर ओला व चक्रवात से पीड़ित लोगों से बात कर उनका दर्द बांटा।

cm-raje-mets-with-farmers-in-jhalawaad-48905

इस दौरान पत्रकारों से भी बात करते हुए राजे ने कहा कि किसानो की हरसंभव मदद का ऐलान पहले ही कर दिया गया है उसके बाद भी हालात अनुसार विशेष पैकेज पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होने बीमा क्लेम राशि बढ़वाने सहित किसानों के बिजली बिलों में माफी की बात भी कही है। वसुंधरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 'प्रदेश के अन्नदाता को हरसम्भव मदद दी जाएगी किसी प्रकार की चिन्ता ना करे'।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें