रविवार, 1 मार्च 2015

जैसलमेर की फर्म के चैक द्वारा बैक से पाॅच लाख रूपये उठाने वालों की पहचान, एक व्यक्ति गिरफतार


जैसलमेर की फर्म के चैक द्वारा बैक से पाॅच लाख रूपये उठाने वालों की पहचान, एक व्यक्ति गिरफतार

शेष रहे साथी की तलाष जारी
जैसलमेर  प्रार्थी श्री गिरीराज लाहोटी मारबल वल्र्ड षिल्पग्राम रिको जैसलमेर का फर्म मालिक पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर उपस्थित होने एक लिखित रिपोर्ट पेष कि की आज के रोज मेरी फर्म के बैंक खाता से सेल्फ चैक से पाॅच लाख रूपये के आहरण पर मेरे मोबाईल पर मैसेज आया है। जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाये गये है। जिसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाष करावे।

जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में चोरी मुकदमा दर्ज कर जाॅच बस्ताराम हैड कानि0 को सुपूर्द की गई। अनुसंधान जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में एक विषेष टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम कानि. ड्रा0 अर्जूनसिंह, कानि. दिनेष चारण , भीमरावसिंह एवं मुकेष बीरा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गठित कर रूपये उठाकर ले जाने वाली की तलाष पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य थानों क्षेत्रों में की गई। इसके साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा एसबीबीजे बैंक की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर उसमें संदिग्ध व्यक्तियों की फोटो से संदिग्ध व्यक्ति दिलबरखाॅ पुत्र अलाबक्स मुसलमान निवासी भागू का गाॅव की पहचान कर दस्तयाब कर पुछताछ की गई। दौरान पुछताछ दिलबर खाॅ ने साथी साबिरखाॅ पुत्र पठानखाॅ मुसलमान निवासी जोड पुलिस थाना फलोदी के साथ मिलकर चैक द्वारा पाॅच लाख रूपये एसबीबीजे बैंक से उठाकर ले जाना स्वीकार किया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिलबरखाॅ पुत्र अलाबक्स मुसलमान निवासी भागू का गाॅव को गिरफतार कर उसके साबीरखाॅ की तलाष की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें