रविवार, 22 मार्च 2015

जधपुर मिलिट्री हस्पताल जोधपुर ने सतत् चिकित्सा षिक्षा कार्यक्रम. गहन देखभाल और आपातकालीन चिकित्सा का आयोजन किया



जधपुर मिलिट्री हस्पताल जोधपुर ने सतत् चिकित्सा षिक्षा कार्यक्रम. गहन देखभाल और आपातकालीन चिकित्सा का आयोजन किया


जोधपुर चिकित्सा अधिकारियों के कौषल को अद्यतन करने हेतु एक सतत् चिकित्सा षिक्षा (सी.एम.ई) कार्यक्रम का आयोजन सैन्य अस्पताल, जोधपुर में 22 मार्च को किया गया, जिसमें सैन्य अस्पताल के अलावा अन्य अस्पताल जैसे कि एस.एन. मेडिकल काॅलेज, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल और एम्स जोधपुर के अतिथि वक्ताओं ने वार्ता एवं व्याख्यान दिया । इस कार्यक्रम में कुल 45 चिकित्सकों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने सम्बन्धित विषिष्टताओं के विषय में मार्गदषन दिया ।




लेफ्टिनेन्ट् जनरल बाॅबी मैथ्युज, जनरल अफसर कमानडिंग कोनार्क कोर इस सी.एम.ई में मुख्य अतिथि थें । उन्होनें चिकित्सा सेवा से जुड़े पेषेवरों के बीच आपसी समन्वय और सम्पर्क स्थापित करने के लिये इस अस्पताल के सभी सैन्य अधिकारियों एवं जवानों और सिविल कर्मचारियों को इस सी.एम.ई के सफल और शानदार आयोजन पर शाबाषी और बधाई दी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें