गुरुवार, 5 मार्च 2015

शांति के लिए भारत कटिबद्ध-राष्ट्रपति



राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जिम्मेदार देश होने के नाते भारत सदैव शांति और स्थायित्व चाहता है और इसके लिए हम कटिबद्ध भी हैं।




देश के विकास के लिए शांति और स्थायित्व बहुत जरूरी है। इसमें हमारी मजबूत सेना का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे जवान निस्वार्थ भाव से सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। हमारे वायुसैनिक हमारे गौरव हैं।




वे बुधवार सुबह जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शांति और स्थायित्व से ही देश का आर्थिक और सामाजिक विकास होता है।




मुखर्जी ने 21 स्क्वाड्रन अंकुश और 116 हेलिकॉप्टर यूनिट टैंक बस्टर्स स्क्वाड्रन का परिचय देते हुए इसके गौरवाशाली इतिहास की जानकारी भी दी।




राष्ट्रपति ने 116 हेलिकॉप्टर यूनिट और मिग बायसन की 21 स्क्वाड्रन को प्रेसिडेंशियल स्टैंडर्ड प्रदान किए। इससे पूर्व उन्होंने वायुसेना ड्रिल का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।




इस अवसर पर वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई और सारंग टीम ने हवाई कलाबाजियां दिखा रोमांचक प्रदर्शन किया।




समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह और वायुसेना अध्यक्ष अरुप राहा सहित वायुसेना के कई अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें