सोमवार, 23 मार्च 2015

बाड़मेर ओनलाईन आशा सॉफ्ट एंट्री में लापरवाही बरतने पर किया एपिओ |

बाड़मेर ओनलाईन आशा सॉफ्ट एंट्री में लापरवाही बरतने पर किया एपिओ |
बाड़मेरराज्य सरकार द्वारा आशा सहयोगिनी को आशा सॉफ्ट के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान करने हेतु एक नई योजना नवम्बर 14 माह से शुरुवात की गई है | माह फ़रवरी एवं मार्च 15 की आशा सॉफ्ट के माध्यम से एंट्री दिनांक 20 मार्च से 25 मार्च 15 तक की जायेगी | आशा सॉफ्ट की एंट्री व वेरिफिकेशन समय पर पूर्ण होने पर ही आशा सहयोगिनीयो को भुगतान किया जा सकता है, जिले में आशा सॉफ्ट के माध्यम से एंट्री और वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है, इस कार्य को राज्य स्तर से श्रीमान मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन के निर्देशन के तहत बाड़मेर जिले में परियोजना निदेशक मेटरनल हेल्थ जयपुर डॉ तरुण चोधरी को मोनिटरिंग हेतु दो दिन जिले में लगाया गया है, बाड़मेर जिले आशा सॉफ्ट की एंट्री बहुत कम हो रही है जिसको श्रीमान मिशन निदेशक जयपुर ने गंभीरता से लिया है, आशा सॉफ्ट एंट्री में लापरवाही बरतने वाले दो पीएचसी हेल्थ सुपरवाइजर एवं 6 बीएनओ को एपीओ कर जिला मुख्यालय पर बुलाया गया | साथ ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, प्रा. स्वा. केंद्र, भाड़का, परेउ, हिरा की ढानी, बाटाडू, झाक, मलवा, कानासर, खलिपे की बावड़ी, उन्डू, गडरा रोड, गिराब, जे. स्टेशन, शिव, भियाड, रतेऊ, भिमडा, गिडा, बायतु, भेडाना, नान्द, बिशाला, रानिगाव, भादरेस, मिठड़|,तारातरा मठ, सिन्धरी, दांखा, सरनु, नोसर, खारा महेचान, भाटाला, बावड़ी कला, भाकरपुरा, बमराला, दुदवा, को नोटिस दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें