शुक्रवार, 20 मार्च 2015

सीकर के इस खेत में उग रही थी अपराध की फसल



एक छोटी सी सूचना पर पुलिस सीकर गांव बानूड़ा में कुख्यात अपराधी बलवीर बानूड़ा के खेत पहुंची तो बड़ा खुलासा हुआ। खेत में स्थित फार्म हाउस में ÓअपराधÓ की फसल पनप रही थी। यहां छह अपराधी ठहरे हुए थे, जो भाजपा नेता को मारने की फिराक में थे। देशी और विदेशी हथियारों से लैस छहों अपराधी अब पुलिस के शिंकजे में हैं।
बानूड़ा के फार्म हाउस से पकड़े गए सभी अपराधी युवा है। उनकी उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच है। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया है कि रैकी के लिए फोटो दिखाकर इन्हें टॉस्क दिया गया था। वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार दिए गए थे। कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इनके पीछे भी आधुनिक हथियारों से लेंस एक टीम चलती है। फार्म हाउस में ठहराने के पीछे मंशा यह थी कि गिरोह के लोगों का मानना है कि यहां पुलिस नहीं आती। राजू ठेठ पर हमले के लिए जेल में पिस्टल पहुंचाने वाला युवक कुलदीप भी इसी फार्महाउस पर रह रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें