बुधवार, 11 मार्च 2015

बाड़मेर बेरोजगारी को समाप्त करने को युवा योजना तैयार करेंः सेंवर

बाड़मेर  बेरोजगारी को समाप्त करने को युवा योजना तैयार करेंः सेंवर
-चैहटन मंे पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
बाड़मेर 11 मार्च। ‘बेरोजगारी को समाप्त करने को युवा अपनी पसंदीदा योजनाएं तैयार करें। इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए कितनी राशि की आवश्यकता होगी। व्यापार किस तरह से फलीभूत होगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए योजनाएं तैयार की जा सकती है। इन योजनाआंे को अमलीजामा पहनाने के लिए बैंक व भारत सरकार तत्पर है। ’

यह बात चैहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर ने बुधवार को पंचायत समिति सभागार चैहटन में नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम के तहत कही। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू ने कहा कि गरीबी उन्नमूलन के लिए बचत को बढ़ावा देना होगा। अपनी आमदनी में से छोटी-छोटी बचत करंे व विभिन्न बैंक व बीमा एजेंसियों से इस बचत का सदुपयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक भवानीदान देथा ने कहा कि बेरोजगार विभिन्न योजनाओं के तहत व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए बैंक से मदद ले सकते है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, भामाशाह योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि युवा संसद में क्षेत्र के युवाओं ने क्षेत्र की समस्याओं के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर गहनता से अपनी योजनाएं तैयार की है। इन योजनाओं को साकार रूप देने के लिए सभी को मिलजुल कर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का युवा कोई भी काम अपने हाथ में ले ले तो वह कभी नाकाम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्थानीय कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के पड़ोस युवा संसद के दोनों सत्रों को सफल बनाने के लिए युवाओं, अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों का आभार जताया। इस अवसर पर कोनरा सरपंच साकर खां ने स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरणा व सहयोग, सुशासन को बढ़ावा देना, श्रमदान आदि योजनाआंे पर प्रकाश डाला। साथ ही इन्हें सफल बनाने के लिए युवाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम में चैहटन ब्लाक के युवा मंडलो के पदाधिकारियो ने भाग लेकर अपने गांव के विकास मुद्वो पर चर्चा की। कार्यक्रम में 40 युवा मंडलों के 85 युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नेहरू नवयुवक मंडल चैहटन के सचिव डूंगर राठी, राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक हरदानराम चैधरी, समाजसेवी हरखाराम भादू ने भी अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें