मंगलवार, 17 मार्च 2015

जोधपुर चालीस लाख की अवैध शराब के साथ टैंकर जब्त, दो गिरफ्तार



जोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार को पीपाड़ थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चालीस लाख रुपए कीमत की अवैध शराब से भरा टैंकर पकड़ा। मामले में टैंकर जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।




पीपाड़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन रोकने के लिए पुलिस गश्त करते हुए इस क्षेत्र से होकर निकलने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रही थी।




इसी दौरान जोधपुर का नंबर प्लेट लगा हुआ एक टैंकर वहां से निकला। उसे रोककर चालक से पूछताछ की गई तोवह पुलिस को ढंग से जवाब नहीं दे पाया।




ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने टैंकर की जांच की तो उसमें बीयर व शराब की बोतलें भरी हुई थी। पुलिस टैंकर कोजब्त कर थाने ले आई।




टैंकर से माल निकालना शुरू किया तो मालूम पड़ा कि इसमें चालीस लाख रुपए मूल्य की देश में निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर भरी हुई थी।




इस मामले में पुलिस ने बाड़मेर जिला के आगौर चोहटन निवासी नैनूराम पुत्र दुदाराम और बाड़मेर जिले के ही होडू तहसील सिणधरी निवासी खेमाराम पुत्र चोलाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इससे पता चल सकेगा कि यह शराब किस जगह भेजी जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें