शनिवार, 14 मार्च 2015

बालोतरा। शीतला सप्तमी को कनाना में मेला हुआ आयोजित , गैर नृत्य रहा आर्कषण का केंद्र

बालोतरा। शीतला सप्तमी को कनाना में मेला हुआ आयोजित , गैर नृत्य रहा आर्कषण का केंद्र 


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा के निकटवर्ती कनाना गांव में आज शीतला माता का मेला आयोजित हुआ। प्रतिवर्ष की तरह ही ग्राम पंचायत के तत्वावधान में मेले का आयोजन मेला मेदान में हुआ। दिन निकलने के साथ ही मेले में श्रद्धालुओ के आने का क्रम शुरू हुआ जो पुरे दिन भर जारी रहा। दोपहर के समय लंबे चोड़े मेला मेदान में चारो ओर ग्रामीणो की भारी भीड़ से विहंगम दृष्य नजर आ रहा था। मेले में बालोतरा उपखंड के ग्रामीण अंचल से आये लोक कलाकारो में परम्परागत गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। ढोल ओर थाली की टंकार पर लयबद्ध होकर नाचते गेरियो से मानो मरू प्रदेष की कला ओर संस्कृति सिमट कर मेले में उतर गइ थी। 


मेले के दोरान समारोह का भी आयोजन हुआ। समारोह में राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी, जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल, कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह,बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील,पुर्व विधायक मदन प्रजापत, नगरपरिषद सभापती रतन खत्री सहित अनेक नेताओ ने षिरकत की। गेर मेले के दोरान कला का प्रदर्षन करने वाले कलाकारो को मेला आयोजन समिति द्वारा पुरूस्कृत भी किय गया। मेले में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी ने कहां कि मंदिर,मस्जिद, गिरजाघर आदि हृदय के द्वार होते है ओर हृदय में आत्मा का वास होता है तथा आत्मा में परमात्मा का वास होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें