सोमवार, 16 मार्च 2015

बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले का हुआ आगाज

बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले का हुआ आगाज

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले का शुभारंभ सोमवार सुबह ध्वजारोहण व मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से हुआ। तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा,उपखंड अधिकारी उदयभानू चारण,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,बालोतरा पंचायत समिति प्रधान ओमाराम ने ध्वजारोहण कर किया। इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने जन सभा को संबोधित किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं,इन्हे संजोकर रखना जरूरी हैं। मेले उपस्थित जन सभा को प्रधान,जिला प्रमुख ने भी संबोधित किया।



मेले का निरिक्षण करते हुए जिला कलेक्टर।मेले में इस बार पशुओं की संख्या पहले से कम रही,मेले में करीबन रविवार शाम तक नौ हजार के करीब पशु पहुंचे। इनमें बैल,ऊंट, घोड़े शामिल है। मेले में पहुंचे तिलवाड़ा पशु मेले में लगातार पशुओं की आवक में कमी होती जा रही हैं। मेले में देश विदेश के कोने कोने से पहुंचे व्यापारियों ने पशुओं की खरीद फरोख्त की मेले में खरीददारी की। मेले में शाम को घोड़ो की रेस की प्रतियोगिता हुई जिसमें कई घोड़ा ने भाग लिया ओर घोड़ो ने कई करतब दिखाए। मेले में पशुओं के श्रंगार के लिए बाहर से आये पशुपालकोंं ने जमकर पशुओं और घोड़ों की खरीददारी की। मेले के विधिवत शुभांरभ के बाद अतिथियों ने मेले का निरिक्षण किया ओर स्टॉलो को देखा और मेले का निरिक्षण किया। इस मेले में देश के कई प्रदेशों से पशु व्यापारी पहुंच रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें