सोमवार, 30 मार्च 2015

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह गैर नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र, केमल टेटू शौ एवं आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति








बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह गैर नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र, केमल टेटू शौ एवं आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति



बाडमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को गैर नृत्य, बीएसएफ द्वारा कैमल टेटू शो सहित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों का आगाज सोमवार प्रातः 9.00 बजे नगर परिषद से शोभायात्रा को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे श्रृंगारित घोडें तथा इसके बाद बीएसएफ के सज्जे धज्जे ऊट, राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में पुरूष, महिलाएं एवं बालिकाएं तथा विभिन्न गैर दल शामिल थे। शोभायात्रा मुख्य स्टेशन रोड, अंहिसा सर्किल होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची जहां विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

यहां सर्व प्रथम तनसिंह चैहान के नेतृत्व में बीएसएफ द्वारा मधुर स्वर लहरियों के साथ आकर्षक केमल टेटू शो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आर्मी बैण्ड दल द्वारा नायब सूबेदार अशोक कुमार के नेतृत्व में पाईप बैण्ड तथा 17 गार्ड मिलट्री बैण्ड दल द्वारा ब्रास बैण्ड की भव्य प्रस्तुतियां दी गई। इसी प्रकार जसोल, सनावडा, कमों को वाडा एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बालोतरा के गैर दलों द्वारा पैरों में भारी भरकम घुंघरू बांधकर आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रमों की कडी में ढोल वादन, घोडी नाच, मटका दौड, दादा पोता दौड आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। ढोल वादन प्रतियोगिता में हाजी सतार मोहम्मद संस्थान के ढोल वादक सेफ अली खां, भूटा खां, सवाई खां, राजू खां आदि एवं बालोतरा के ढोल वादक ईशराराम, बिशाला के ढोल वादक मंजूर अली और जसोल के ढोल वादक रोशन अली ने ढोल वादन की प्रस्तुति दी। मटका दौड में अनिता प्रथम एवं ललिता शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। वहीं दादा पोता दौड में मदनलाल और उनका पोता भावेश प्रथम तथा सखाराम और उनका पोता सुमित कुमार द्वितीय स्थान पर रहें। घोडी डांस में मंजूर खान की घोडी प्रथम एवं सलीम की घोडी द्वितीय स्थान पर रही।

समारोह में बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोहरा, जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख,, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहट सहित विभिन्न अधिकारी एवं बडी संख्या में पुरूष एवं महिलाए उपस्थित थी।

कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुकेश पचैरी, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी लक्ष्मीनारायण जोशी एवं अध्यापिका सुश्री रूपाली शर्मा द्वारा किया गया।

राजस्थान दिवस समारोह की कडी में ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली, मेहंदी, गीत, नृत्य, मांडणा एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में सेवन कंवर प्रथम, ललिता द्वितीय एवं संगीता तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम, दीपिका द्वितीय एवं पूजा व दीपिका संयुक्त रूप से तृतीय, गीत प्रतियोगिता में धनी प्रथम, पूजा द्वितीय व ललिता तृतीय, नृत्य प्रतियोगिता में भाग्यश्री प्रथम, धापू द्वितीय व साधना तृतीय, मांडणा प्रतियोगिता में धन्नी प्रथम, रानी द्वितीय व आस्था तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में नीलम राठौड प्रथम, कु. नरपतों द्वितीय व कु. धन्नी तृतीय स्थान पर रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें