मंगलवार, 3 मार्च 2015

भ्रष्ट मेजर को दो साल की सजा

भ्रष्ट मेजर को दो साल की सजा


सीबीआई मामलों की विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में सेना के मेजर अनिन्दय रॉय को दो साल की सजा के आदेश दिए है।

यह आदेश सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश गिरिशकुमार शर्मा ने परिवादी नरेन्द्रकुमार की ओर से दायर परिवाद की सुनवाई करते हुए दिए।

मेजर रॉय को सीबीआई की भ्रष्टाचार विंग ने यूनिट में टेंडर स्वीकृत करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

प्रकरण के अनुसार वर्ष 2011 में सेना की युनिट में मेजर रॉय कार्यरत थे। इस दौरान एक टेंडर स्वीकृत करने के लिए नरेन्द्रकुमार से 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत नरेन्द्रकुमार ने सीबीआई की भ्रष्टाचार विंग में की। जिस पर कार्रवाही करते हुए भ्रष्टाचार विंग ने 29 दिसम्बर 2011 को जीएमईएस के कार्यालय में आरोपी मेजर रॉय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

सीबीआई की ओर से लोक अभियोजक एसएस यादव व राकेशकुमार ने पैरवी की। मेजर रॉय वर्तमान में उत्तर-पूर्व में पदस्थ है तथा सजा सुनने के लिए सोमवार को अदालत में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें