शुक्रवार, 27 मार्च 2015

बाडमेर फसल खराबे का 4800लाख का मुआवजा जारी


बाडमेर फसल खराबे का 4800लाख का मुआवजा जारी
बाडमेर, 27 मार्च। जिले में फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों को करीब 4800 लाख रूपये का मुआवजा स्वीकृत कर भुगतान के लिए जारी किया गया है। यह राशि केन्द्रीय सहकारी बैंक को भुगतान के लिए जारी की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अभाव संवत् 2071 (खरीफ फसल 2014) में 50 प्रतिशत या उससे अधिक फसल खराबा वाले पात्र लधु, सीमान्त एवं अन्य कृषको हेतु कुल 4787.00 लाख रूपये की स्वीकृतियां जारी की गई है। जिले के गडरारोड, बायतु, चैहटन, सेडवा, गिडा, पचपदरा, धोरीमना, रामसर, शिव, बाडमेर एवं समदडी तहसील क्षेत्रों के कुल 1451 प्रभावित ग्रामों के पात्र 27936 सीमान्त कृपकों हेतु 45963474 रूपये, 35813 लधु कृषको हेतु 130325339 रूपये तथा 59720 अन्य कृषको हेतु 302373047 रूपये सहित कुल 123469 कृपकों हेतु कुल 478661860 रूपये की राशि जमा कराई गई है।

उन्होने बताया कि गडरारोड तहसील के 164 प्रभावित ग्रामों के 10660 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 67479980 रूपये की राशि जमा कराई गई है। इसी प्रकार बायतु तहसील के 55 प्रभावित ग्रामों के 5007 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 18302545 रूपये, चैहटन तहसील के 261 ग्रामों के 16129 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 58069670 रूपये, सेडवा तहसील के 223 ग्रामों के 30997 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 97432285 रूपये, गिडां तहसील के 126 ग्रामों के 10563 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 37706825 रूपये, पचपदरा तहसील के 12 ग्रामों के 2355 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 9275650 रूपये, धोरीमना तहसील के 11 ग्रामों के 1609 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 5430150 रूपये, रामसर तहसील के 177 ग्रामों के 6158 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 20082525 रूपये, शिव तहसील के 79 ग्रामों के 3916 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु हेतु 15158595 रूपये, बाडमेर तहसील के 297 ग्रामों के 25972 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु हेतु 100462857 रूपये तथा समदडी तहसील के 46 प्रभावित ग्रामों के 10103 सीमान्त, लधु एवं अन्य कृषकों हेतु 49260778 रूपये की राशि जमा कराई गई है।

उन्होने उक्त जमा राशि को तहसीलदारों से जारी कृषि आदान- अनुदान की स्वीकृतियों एवं अनुसूचियों अनुसार कृषकों के खातों में राशि हस्तान्तरण कर सूचना एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलम्ब भिजवाने के निर्देश दिए है।

-0-

राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

चैधरी कल बाडमेर आएगें

बाडमेर, 27 मार्च। राजस्व, उप निवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैघरी कल बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चैघरी 28 मार्च को दोपहर 3.00 बजे शिकारपुरा धाम से प्रस्थान कर सायं 5.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। वे 29 मार्च को प्रातः 8.00 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 9.00 बजे जेठन्तरी जाएगें तथा जेठन्तरी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे सर्किट बाडमेर पहुंचेगे तथा उसके बाद बाडमेर से दोपहर 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें