रविवार, 15 मार्च 2015

दक्षिणी यॉर्कशायर 36 बार मरने के बावजूद जिंदा है वो!



दक्षिणी यॉर्कशायर

मेडिकल साइंस के मुताबिक एक निश्चित समय तक किसी की सांस न चले तो उसे मृत घोषित कर दिया जाता है। डॉक्टर्स ने यही किया।



दक्षिणी यॉर्कशायर में 21 साल की युवती सारा ब्रॉटिगम की सांस रूकी तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन मृत घोषित किए जाने के कुछ समय बाद उसकी सांसें फिर वापस चलने लगी। ऐसा साल में एक-दो बार नहीं, बल्कि 36 बार हुआ।




जब-जब सारा ब्रॉटिगम की सांस थमी और ब्लड प्रेशर बेहद कम हुआ तो डॉक्टर्स ने उसे मृत बता दिया। लेकिन उसकी रूकी हुई सांस फिर चलने लगती है और वो अपनी जिंदगी फिर जीने लगती है। लेकिन फिर से सांस रूकने का खतरा लगातार बना रहता है।




दरअसल सारा ब्रॉटिगम पोस्टुरल आर्थोस्टेटिक टैचीकार्डिया सिंड्रोम से पीडि़त है। इस गंभीर बीमारी की वजह से उसकी सांसें थम जाती है और घबराहट के साथ ब्लड प्रेशर कम हो जाता है।




उसकी इस बीमारी इलाज दक्षिणी यॉर्कशायर के शेफील्ड में नॉर्थन जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है। इतनी गंभीर बीमारी का सामना करने के बावजूद सारा जिंदगी के प्रति सकारात्मक नजरिया रखती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें