मंगलवार, 31 मार्च 2015

पंजीकृत गौशालाओं में संधारित 13854 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत



बाड़मेर भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 31 मार्च। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले में ग्राम पंचायतवार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति में चेतरोडी ग्राम पंचायत में 6 से 8 अप्रेल, खबडाला में 9 से 11 अप्रेल, गिराब में 13 से 15 अप्रेल, बीजावल में 6 से 8 अप्रेल, बंधडा में 9 से 11 अप्रेल एवं आसाडी में 13 से 15 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति में बुटिया ग्राम पंचायत में 3 से 6 अप्रेल, भीण्डे का पार में 7 से 10 अप्रेल एवं गरडिया में 11 से 13 व 15 अप्रेल, लीलसर (पवारिया) में 1 से 4 अप्रेल, बाछडाउ (सोडियार) में 6 से 9 अप्रेल, ईशरोल में 10 से 11 अप्रेल, तारातरा मठ में 13 से 14 अप्रेल एवं तारातरा में 15 से 16 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बायतु पंचायत समिति में सवाउ मूलराज ग्राम पंचायत में 7 से 10अप्रेल, पूनियों का तला में 7 से 10 अप्रेल, केसूम्बला भाटियान में 11 से 13, 15 व 16 अप्रेल, गिडा में 11 से 13, 15 व 16 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बालोतरा पंचायत समिति में जानियाना ग्राम पंचायत में 1 अप्रेल तक, उमरलाई में 2 से 4 अप्रेल तक, भाण्डियावास में 6 से 8 अप्रेल तक, कुडी में 9 से 11 अप्रेल, सरवडी में 13 से 15 अप्रेल, चिलानाडी में 3 अप्रेल तक, नवातला में 6 से 8 अप्रेल तक, ओकातिया बेरा में 9 से 11 अप्रेल एवं सागरानाडी में 13 से 15 तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सिवाना पंचायत समिति में राणीदेशीपुरा में 2 से 8 अप्रेल तक, समदडी में 10 से 23 अप्रेल, कांखी में 2 से 6 अप्रेल तथा गुडानाल में 7 से 11 अपं्रेल तक, सिणधरी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत नोसर में 6 से 11 अप्रेल, सेवनियाला में 13 व 15 से 17 अप्रेल, शिवकर में 6 से 11 अप्रेल एवं कुडला में 13 व 15 से 17 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

धोरीमना पंचायत सतिमति में बेरीगांव ग्राम पंचायत में 1 से 4 अप्रेल, बांटा में 6 से 11 अप्रेल, पीपराली में 13 से 18 अप्रेल, मौखावा में 1 से 4 अप्रेल, मंगले की बेरी में 6 से 10 अप्रेल एवं भैरूडी में 11 से 15 अप्रेल तक, चैहटन पंचायत समिति में नवातला बाखासर में 4 अप्रेल तक, हाथला में 1 से 4 अप्रेल तक, बाखासर में 5 से 7 अप्रेल, भलगांव में 5 से 7 अप्रेल, बावरवाला में 8 से 11 अप्रेल, भंवरिया में 8 से 13 अप्रेल तथा भंवार में 12 से 14 अप्रेल तक तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर नगर परिषद में वार्ड संख्या 36 में 6 से 8 अप्रेल, वार्ड संख्या 39 में 15 से 17 अप्रेल, वार्ड संख्या 40में 22 से 24 अप्रेल तथा वार्ड संख्या 12 में 27 से 29 अप्रेल तक तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंजीकृत गौशालाओं में संधारित  13854 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत
बाडमेर, 31 मार्च। संवत् 2071 की अभाव स्थिति के दौरान जिले में अभावग्रस्त क्षेत्रों में स्थित 11 पंजीकृत गौशालाओं एवं गैर अभावग्रस्त क्षेत्रों में संचालित 35 गौशालाओं में संधारित 3 वर्ष से बडे 10722 पशुओं एवं 3 वर्ष से छोटे 3132 पशुओं सहित कुल 13854 पशुओं के लिए एक अप्रेल से 30 अप्रेल तक 30 दिवस तक अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील में संचालित विभिन्न पंजीकृत गौशालाओं में कुल 1836 बडे एवं 644 छोटे पशुओं सहित कुल 2480 पशुओं, समदडी तहसील में 1159 बडे एवं 163 छोटे पशुओं सहित कुल 1322 पशुओं, चैहटन तहसील में 226 बडे एवं 41 छोटे पशुओं सहित कुल 267 पशुओं, सेडवा तहसील में 753 बडे एवं 362 छोटे पशुओं सहित कुल 1115 पशुओं के लिए अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार समदडी तहसील में संचालित विभिन्न पंजीकृत गौशालाओं में 140 बडे एवं 40 छोडे सहित कुल 180 पशुओं, सिवाना तहसील में 2763 बडे एवं 873 छोटे पशुओं सहित कुल 3636 पशुओं, धोरीमना तहसील में 1027 बडे एवं 331 छोटे पशुओं सहित कुल 1358 पशुओं, सिणधरी तहसील में 1109 बडे व 47 छोटे पशुओं सहित कुल 1156 पशुओं, गुडामालानी तहसील में 538 बडे एवं 105 छोटे पशुओं सहित कुल 643 पशुओं, गिडा तहसील में 245 बडे एवं 35 छोटे पशुओं सहित कुल 280 पशुओं, पचपदरा तहसील में 4900 बडे एवं 1701 छोटे पशुओं सहित कुल 6601 पशुओं के लिए अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होने बताया कि बडे पशु को 50 रूपये तथा छोटे पशु को 25 रूपये प्रतिदिन प्रति पशु की दर से वास्तविक लाभान्वित पशुओं को अनुदान देय होगा। गौशाला संचालकों को निर्धारित दर से अनुदान उसी स्थिति में स्वीकृत किया जावे जबकि गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किए जा रहे पशुओं को चारे के साथ साथ क्रमशः 1किलोग्राम पशु आहार बडे पशुओं हेतु तथा 1/2 किलोग्राम पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध कराया जाता है। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो पशु आहार की राशि क्रमशः 11 रूपये बडे पशु तथा 5.50 रूपये प्रति छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही अनुदान स्वरूप स्वीकृत की जाएगी। गौशालाओं में संरक्षण पा रहे पशुओं के लिए छाया, पानी की पर्याप्त व्यवस्था संस्था व्यवस्थापक द्वारा अपने साधनों से की जाएगी।

-0-

पुनः नियोजित गौरव सैनानियों की विरांगनाओं को

दोहरी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति के आदेश


बाडमेर, 31 मार्च। वित्त विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 18 मार्च, 2015 को जो गौरव सैनानी सैन्य सेवा से सेवा निवृति बाद राज्य सेवा में पुनः नियोजित हुए है उनकी पत्नि को दोहरी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति कं आदेश जारी कर दिए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि जो गौरव सैनानी राजस्थान सरकार के किसी भी कार्यालय से सेवा निवृत हुए है उनकी पत्नी का राजस्थान सरकार की पारिवारिक पेंशन हेतु नामांकन करवाया जाना है। जिन गौरव सैनिक की मृत्यु हो चुकी है उनकी पत्नी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति बाबत संबंधित कार्यालय से कार्यवाही कर अपनी दोहरी पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर सकती है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कियो जा सकता है।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें