मंगलवार, 10 मार्च 2015

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 11nd

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 11nd 
साक्षर भारत मिशन 2012

नव साक्षरों की योग्यता का आंकलन करने के लिए परीक्षा 15 मार्च को

बाडमेर, 10 मार्च। साक्षर भारत मिशन 2012 के अन्तर्गत नव साक्षरों की योग्यता का आंकलन करने के लिए राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा। यह परीक्षा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान नोएडा के सौजन्य से आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला निष्पादक समिति मधुसूदन शर्मा ने बताया कि परीक्षा हेतु नव साक्षर, विद्यालयों के ड्राप हाउट, महिला शिविरों से लाभांवित महिलाएं एवं अन्य जो भी साक्षर हुआ व्यक्ति जो परीक्षा देना चाहता है, उक्त परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। परीक्षा में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित हो सकते है। बुनियादी साक्षरता परीक्षा में पंजीकरण आवेदन पत्र हेतु पंचायत समिति स्तर पर क्षेत्रीय समन्वयक से सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा का समय प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक रहेगा तथा परीक्षार्थी अपनी सुविधा से आकर तीन घण्टे परीक्षा दे सकता है।

उन्होने बताया कि परीक्षा हेतु जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को नोडल अधिकारी तथा पंचायत समिति बाडमेर, बालोतरा, बायतु, शिव, चौहटन, धोरीमना, सिवाना एवं सिणधरी हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त विकास अधिकारियों को उक्त परीक्षा को सफल बनाने में अपना सहयोग करने तथा समस्त ग्राम सेवकों को सहयोग हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को अपने स्तर से उक्त परीक्षा का सफल आयोजन करने व निरीक्षण दल बनाकर परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया है।



राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह नये भवन में स्थानान्तरित

बाडमेर, 10 मार्च। जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह नये किराये के भवन में स्थानान्तरित कर दिया गया है।

सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि पूर्व में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह महावीर नगर पानी की टंकी के पास संचालित किया जा रहा था जिसको नये किराये के भवन श्रीमती पुष्पादेवी पत्नी गोरधन सिंह जाट (आनन्द भवन) लक्ष्मी नगर बाडमेर में स्थानान्तरित किया गया है। उन्होने बताया कि भविष्य में समस्त पत्र व्यवहार नवीन पते पर किया जाए।


पालनहारों को जमा कराने होंगे दस्तावेज

बाडमेर, 10 मार्च। जिले में संचालित पालनहार योजनान्तर्गत समस्त लाभार्थियों को राशन कार्ड की प्रति, एसबीबीजे के खाता संख्या, बच्चों के चालू सत्र के विद्यालय में अध्ययनरत होने का जन्मतिथि एवं कक्षा सहित प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर व पीपीओं की फोटो प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने को कहा गया है।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, एचआईवी, विकलांग, तलाकशुदा, नाते जाने वाली, परित्यागता एवं सजायापता, पालनहार की श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्तियों को अनुदान का भुगतान किया जाता है। उन्होने समस्त पालनहारों को उपरोक्त दस्तावेज शीध्र सामाजिक न्या

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें