मंगलवार, 17 मार्च 2015

जैसलमेर तार चोरो के विरूद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही,गैंग के मुख्य 03 आरोपी गिरफतार


जैसलमेर तार चोरो के विरूद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही
विंडमिल में चोरी करने वाली गैंग के मुख्य 03 आरोपी गिरफतार

पुलिस टीम ने कई किलोमीटर पिछाकर किया गिरफतार

गैंग द्वारा जिले के पुलिस थाना सांगड, सांकडा एवं खुहडी में 07-08 वारदातों को दिया अंजाम


जैसलमेर जिले में स्थापित विण्ड मिल कम्पनियों में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफतार करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेशनुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत आज  निम्बसिह हैड कानि0 मय हैड कानि. मुकनाराम, कानि. रतनसिह, फुलसिह, आसुराम, राकेष कुमार द्वारा पुलिस थाना सांगड में विधूत अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण के आरोपियान अभयसिह उर्फ बबलुसिह पुत्र श्री सवाईसिह, तनेराजसिह पुत्र श्री भोजराजसिह जाति राजपूत निवासी ओला पुलिस थाना सांकड़ा, जितुसिह उर्फ जितिया पुत्र श्री कमलसिह जाति राजपूत निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड़ को कड़ी मेहनत व लगातार पिछा कर दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि जरिये खास मुखबिर ईतला मिली कि पुलिस थाना सांगड में विधूत अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी अभयसिह उर्फ बबलुसिह पुत्र श्री सवाईसिह, तनेराजसिह पुत्र श्री भोजराजसिह जाति राजपूत निवासी ओला पुलिस थाना सांकड़ा, जितुसिह उर्फ जितिया पुत्र श्री कमलसिह जाति राजपूत निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड़ अभी सरहद मेहरेरी में एक ढाणी में छिपे हैं। जिस पर निम्बसिंह हैड कानि. के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुचना अनुसार ढाणी में दबीश दी। लेकिन आरोपी अभयसिह उर्फ बबलुसिह ,तनेराजसिह व जितुसिह को पुलिस के आने की भनक लगने पर पर वह अपनी जिनोन गाड़ी में चढकर भाग गये जिसका पिछा पुलिस टीम द्वारा ग्राम मेहरेरी, नागाणा, पाबनासर, सांढा करते हुए ग्राम डांगरी से आगे सांकड़ा तक लगातार पिछा करने पर आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गये। लेकिन फिर भी पुलिस टीम द्वारा हार नहीं मानी तथा पुलिस टीम द्वारा लगातार सात-आठ किमी तक पिछा कर आरोपियान को दस्तयाब कर मुकदमा में गिरफतार कर परिवहन में उपयोग की गई वाहन आर जे 04 जी ए 1145 को जब्त कर आरोपियान से पुछताछ की तो उक्त गैंग द्वारा पुलिस थाना सांकड़ा सांगड़ व खुहड़ी में करीबन 7-8 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिनसे मुकदमा में अनुसंधान जारी हैं। उक्त गैंग से अन्य कई वारदाते खुलने की सम्भावना है।




पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा किया गया समानित

पुलिस थाना सांगड की पुलिस टीम निम्बसिह हैड कानि0 मय हैड कानि. मुकनाराम, कानि. रतनसिह, फुलसिह, आसुराम, राकेष कुमार द्वारा पुलिस थाना सांगड में विधूत अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण के आरोपियान अभयसिह उर्फ बबलुसिह पुत्र श्री सवाईसिह, तनेराजसिह पुत्र श्री भोजराजसिह जाति राजपूत निवासी ओला पुलिस थाना सांकड़ा, जितुसिह उर्फ जितिया पुत्र श्री कमलसिह जाति राजपूत निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड़ को कड़ी मेहनत व लगातार पिछा कर दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा समस्त पुलिस टीम को आईन्दा हौसला अफजाई हेतु 1000 रूपये के नकद ईनाम एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें