गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

बाडमेर सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे व चिन्हित करने हेतु शिविर लगेंगे

बाडमेर सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे व चिन्हित करने हेतु शिविर लगेंगे

बाडमेर, 19 फरवरी। जिले में सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे एवं चिन्हित करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि 24 फरवरी को नोसर, सणपा, त्रिशुलिया, गोदारों का सरा, 25 को सरणू व आकल, 10 मार्च को जूना पतरासर, 14 को मांगता, 17 को देवडा, 20 को मेली तथा 25 मार्च को असाडा में चिकित्सा केम्प आयोजित किए जाएगें। उन्होने बताया कि संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी इन शिविरों में संभावित मरीजों को चिन्हित करने एवं उनके सिलोकोसिस प्रमाणीकरण हेतु जिला अस्पताल बाडमेर में गठित नयूमोकोनोसिस बोर्ड को रेफर करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें