मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

बाड़मेर बाइक चोर पकडे सरगना पकड़ा गया

बाड़मेर बाइक चोर पकडे सरगना पकड़ा गया 

बाड़मेर करीब डेड माह पूर्व  रात्रि में रात्रि में बलदेव नगर बाड़मेर में बांकाराम धतरवाल की बोलेरो डी.आई. को अज्ञात चोरों द्वारा चुराकर ले जाना तथा सोमवार  की मध्य रात्रि में श्री बांकाराम पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी कपुरड़ी हाल बलदेव नगर बाड़मेर की बोलरे केम्पर गाड़ी नम्बर आर.जे.04 जी.बी. 0190 को अज्ञात चोरों द्वारा चुराकर ले जाने पर तथा बलदेव नगर व रामनगर एरिया से कई मोटरसाइकिलों की चोरिया हो जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आनन्दसिंह निरीक्षक पुलिस, धु्रव प्रसाद सउनि, षंकरलाल सउनि, कानि0 मोहनलाल, लाधुराम, कंवराराम, रघुवीरसिंह, हुकमसिंह, नूर मोहम्मद की टीम का गठन किया जाकर श्रीमान वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषन में संदिग्धों की धरपकड़ की जाकर गहनता से पूछताछ की गई। दौराने धरपकड़ पुलिस थाना धोरीमन्ना के टेंकर लूट प्रकरण में अपराधी रह चुका ओमप्रकाष पुत्र नाथाराम जाति जाट (सारण) निवासी कपुरड़ी को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो उक्त वारदात का राजफास करते हुये अपने सहयोगियों का नाम ओम प्रकाष पुत्र दमाराम उर्फ फूलाराम जाति डउकिया जाट निवासी बिजराड़ व प्रकाष पुत्र धनाराम जाति लेघा जाट निवासी उपरला चैहटन होना बताया। जिस पर प्रकरण संख्या 13/15 धारा 380 भादस में ओमप्रकाष पुत्र नाथाराम जाति जाट (सारण) निवासी कपुरड़ी एवं ओम प्रकाष पुत्र दमाराम उर्फ फूलाराम जाति डउकिया जाट निवासी बिजराड को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है। तथा तीसरा अपराधी प्रकाष लेघा फरार हैं। जिसकी तलाष व पतारसी जारी है। चूंकि प्रकाष लेघा पूर्व में पुलिस थाना कोतवाली, सदर, चैहटन के कई मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरणों में अपराधी रह चुका है। गिरफतार दोनों अपराधियों से पुछताछ जारी है। चोरी के अन्य कई प्रकरणों के उजागर होने की सम्भावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें