मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015

नि:शुल्क इंटरनेट सेवा देगा फेसबुक, रिलायंस से करार



मुंबई फेसबुक ने देश में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कम आय वाले तथा ग्रामीण लोगों को नि:शुल्क इंटरनेट सुविधाएं देने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ करार किया है।



फेसबुक ये सुविधाएं इंटरनेटडॉटओआरजी ऎप के जरिये देगी। ऎप के तहत ग्राहकों को फेसबुक के अलावा नौकरी, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी 30 वेबसाइटों तक नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी। यह ऎप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोनों पर ही काम करेगा।




यह पहली बार है जब फेसबुक ने दूसरी वेबसाइटों पर भी नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध कराई है। इससे पहले वह सिर्फ अपनी सेवाएं ही नि:शुल्क या सस्ती दरों पर देती रही है।




दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बाजार वाला भारत एशिया का पहला देश है जहां फेसबुक इस प्रकार की योजना लाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें