शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015

चढता सुरज धीरे धीरे से मिली पहचान- जाहिद नाजाँ

चढता सुरज धीरे धीरे से मिली पहचान- जाहिद नाजाँ


जीत जाँगिड़ सिवाणा/एम.ताहिर
बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मशहुर कव्वाल जाहिद नाजाँ का कार्यक्रम....

बोले- बचपन से ही था कव्वाली का शौक....


सिवाना! हिंदुस्तान के मशहुर कव्वालो में शुमार अंतर्राष्ट्रीय फिल्मी फनकार जाहिद नाजाँ, जिनकी कव्वाली 'चढता सुरज धीरे धीरे' ने पुरे देश ही नही वरन् सात समंदर पार भी उन्हें खुब पहचान दिलवाई और हर उम्रवर्ग में शख्स को अपना कायल कर दिया! यही कारण था कि देश के कोने कोने में इन्हें अपना कार्यक्रम देने के लिये बुलाया गया! इसके साथ ही विदेशों से भी उन्हें कई आमंत्रण प्राप्त हुए और विदेशी सरजमीं पर भी जाहिद नाजाँ ने अपनी आवाज का खुब जादू बिखेरा! गुरूवार रात बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में महफिल-ए-कव्वाली में शिरकत करने आए जाहिद नाजाँ ने जीत जाँगिड़ से विशेष साक्षात्कार में अपने अनुभव साझा कियें! प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश.......

पत्रकार- देश के मशहूर फनकारों में आपका नाम हैं, आपको कव्वाली का शौक कबसे हैं?
जाहिद नाजाँ- मुझे कव्वाली का शौक बचपन से ही हैं! बचपन में कव्वाली सुनता था और फिर गाने का प्रयास करता! करीब १३ वर्ष की आयु में मैने गाना शुरू किया था!

पत्रकार- आपकी सबसे पसंदीदा कव्वाली कौनसी हैं?
जाहिद नाजाँ- (मुस्कुराकर...) वही, जो आप सबकी पसंद हैं और जिसके कारण मैं इस मुकाम पर हूँ! जिसके कारण मुझे ये लोकप्रियता हासिल हुई हैं! (गुनगुनाते हुए...) चढ़ता सुरज धीरे धीरे, ढलता हैं ढल जाएगा!

पत्रकार- ये कव्वाली गाने की प्रेरणा आपको कहाँ से मिली?
जाहिद नाजाँ- दरअसल ये मेरे चाचा अजिज नाजाँ ने लिखी थी और उन्हीं की प्रेरणा से मुझे ये गाने का मौका मिला!

पत्रकार- चढता सूरज धीरे धीरे से आपको पहचान मिली, इसके बाद विदेशों से भी बुलावा आया?
जाहिद नाजाँ- जी हाँ, इस कव्वाली की दिवानगी का आलम इस कदर था कि इसके बाद सात समंदर पार से भी कई बुलावे आए! मैने अमेरिका, लंदन, ईराक, कुवैत में भी अपने कार्यक्रम किये!

पत्रकार- आज आप सिवाना में हैं, राजस्थान में इससे पहले भी आपने कार्यक्रम किये हैं, कैसा लग रहा हैं?
जाहिद नाजाँ- बहुत अच्छा, इससे पहले मैं कई बार अजमेर शरीफ पर कार्यक्रम में आ चुका हूँ! राजस्थान के लोगो का अपार प्यार और स्नेह मिलता रहा हैं! यही मोहब्बत मुझे अक्सर यहाँ रेगिस्तान में खींच लाती हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें