गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

नागौर नहीं बंद होगा डोडा पोस्त



नागौर

राज्य सरकार ने वर्ष 2015-16 के लिए नई नीति जारी कर पुराने ठेकों को यथावत रखा है और 31 मार्च 2016 तक के लिए नई नीति लागू कर दी है।



डोडा पोस्त के ठेकों को एक साल तक बढ़ाने के कारण डोडा के बंधाणियों के लिए यह राहत की खबर है। दूसरी ओर, सरकार की ओर से नया सवेरा योजना भी चलाई जा रही है, जिसमें नशेडिय़ों को डोडा पोस्त छुड़वाने की कवायद जारी है।




सरकार की नई नीति में खास बात यह है कि इस दौरान नशेडिय़ों के लाइसेंस का भी नवीनीकरण होगा।




शराब की दरें एवं लाइसेंस फीस बढ़ी सरकार ने डोडा पोस्त की दरों एवं ठेका फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। लेकिन राजस्व प्राप्ति के लिए शराब की दरों में 14 प्रतिशत बढ़ोतरी की है।




देशी शराब अब प्रति पेटी 50 रुपए मंहेगी मिलेगी। लाइसेंस फीस 8.40 लाख रुपए से बढ़ाकर 10.50 लाख रुपए कर दी। होटलों की लाइसेंस फीस भी बढ़ाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें