मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015

बाड़मेर 9 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने की थी जिला प्रशासन से मांग


बाड़मेर 9 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने की थी जिला प्रशासन से मांग
बाड़मेर, 10 फरवरी।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह द्वारा जिला प्रशासन ने जिन स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत करने की मांग की थी, उस पर कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने 9 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक द्वारा जिला प्रशासन से शिव विधासभा के चैहटन तहसील एवं गडरारोड़ तहसील के 9 स्थानों पर पशु शिविर शुरू करने की मांग की थी एवं इसके प्रस्ताव पर कार्यवाही नहीं होने पर रोष भी जताया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) ने आज दिनांक 10 फरवरी को आदेश जारी करते हुए गडरारोड़ तहसील की बीजावल ग्राम पंचायत के भीमावली तलाई रहलीया, एवं चैहटन तहसील की भोजारिया ग्राम पंचायत मंे ग्राम पंचायत कार्यालय के पास, आरबी की गफन में पीएचईडी वक्र्स के पास, रमजान की गफन में पानी के टांके पास, शोभाला जेतमाल में ग्राम पंचायत के पास, बींजराड़ में हाॅस्पीटल के पास, केलनोर मंे पानी के टांके के पास, मीठड़ाउ में चार रास्ते के पास, नवातला जेतमाल मंे ग्राम पंचायत के पास पशु शिविर शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। यह शिविर आगामी 30 दिवस तक चलेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें