गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

बाडमेर पाक नागरिकों के नागरिकता प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु शिविर 23 को

बाडमेर पाक नागरिकों के नागरिकता प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु शिविर 23 को
बाडमेर, 19 फरवरी। पाक नागरिकों को लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता प्रदान करने संबंधी प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु 23 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे जिला मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर में ऐसे पाक नागरिक जो वैद्य पासपोर्ट से भारत में प्रवेश कर स्थाईवास की अनुमति के साथ भारत में निवास कर रहे है, ऐसे पाक नागरिक जो दिनांक 31-12-2009 से पूर्व आकर भारत में स्थाई वास के 7 वर्ष कर चुके हो तथा ऐसे पाक नागरिक जिन्होने भारतीय नागरिक से विवाह/निकाह किया है, उसका पंजीकृत विवाह प्रमाण पत्र/निकाहनामा प्रस्तुत किया है, के लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता प्रदान करने संबंधी प्रकरणों के शीध्र निस्तारण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि शिविर में उप सचिव (नागरिकता) महेन्द्र कुमार एवं सेक्शन आफिसर (नागरिकता) एम.आर. मीना द्वारा पात्र पाक नागरिकों के लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता संबंधी आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जाएगी।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें