गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

बाडमेर 104 जननी एक्सप्रेस अब नसबंदी केसों को भी घर पहुंचाएगी

बाडमेर 104 जननी एक्सप्रेस अब नसबंदी केसों को भी घर पहुंचाएगी


बाडमेर, 19 फरवरी। चिकित्सा संस्थानों पर फिक्स डे पर हुए नसबंदी केसेज को संस्था से घर तक पहुंचाने हेतु 104 जननी एक्सप्रेस का उपयोग किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि 104 जननी एक्सप्रेस वाहन का उपयोग प्राथमिकता से क्रमशः ईमरजेन्सी केयर, प्रसूता को घर से अस्पताल लाने एवं नसबंदी केसेज को घर पहुंचाने में लिया जाएगा।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें