शुक्रवार, 23 जनवरी 2015

बालोतरा। टाटा मोटर्स कंपनी का सेमीनार हुआ आयोजित

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा टाटा वाहनो की लोडिंग श्रेणी में नया वाहन बाजार में उतारा गया है। टाटा के नये माॅडल सुपर ऐस मिंटो का डेमो किया गया। डेमो के दोरान कंपनी के कार्मिको ने नये माॅडल की जानकारी सेमीनार में आने वाले वाहन मालिको ओर ग्राहको को दी। सेमीनार में समाजसेवी युसुफ भांतगर ने अतिथि के रूप में षिरकत की। टाटा मोटर्स बालोतरा के श्री वल्लभ गांधी ने बताया कि लांचिग सेमीनार में
कंपनी के प्रोडेक्ट हेड जतिन मेहंदी रत्ता ने नये प्रोडेक्ट की जानकारी दी। 

Displaying IMG_20150123_133649.jpg

नये प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि मिंट में इंडिगो इसीएस इंजन लगा है जो दमदार है। साथ ही टायर केपीसिटी 4600 किलो लोड की है जो ज्यादा सामान परिवहन कर सकता है। साथ ही आरामदायक केबीन भी है जो वाहन मालिक को लंबे सफर में तरोताजा रखत है। डेमो के दोरान टाटा मोटर्स के स्थानिय कार्मिक मोजुद रहे।

Displaying IMG_20150123_142354.jpg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें