मंगलवार, 20 जनवरी 2015

बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी का सघन दौरा। चार कार्मिक अनुपस्थित मिले ,कार्यवाही के आदेश

बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी का सघन दौरा। चार कार्मिक अनुपस्थित मिले ,कार्यवाही के आदेश 


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा  अधिकारी डॉ इस के सिंह बिष्ट ने मंगलवार को शिव क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रो और उप स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया ,वाही उण्डू भियांद में बैठक लेकर आशाओं और स्वास्थ्य कार्मिको को राष्ट्रिय कार्यक्रम परिवार कल्याण के प्रति आम जन में   जागरूकता लाने के प्रयास तेज करने को कहा ,साथ ही स्वाइन फ्लू सेबचाव और उपचार की जानकारी दी ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बिष्ट ने मंगलवार को कानासर ,उण्डू ,कश्मीर ,शिव ,गूंगा और भियांद के स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया ,इस दौरान उण्डू स्वास्थ्य केंद्र पर दो महिला विनीता  यादव और वीणा भट्ट अनुपस्थित मिली ,बिना किसी प्रार्थना पात्र के अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एम ओ को इन दोनों को नोटिस जारी करने के साथ एक दिन की तनख्वाह काटने के निर्देश डीओए ,उन्होंने कानासर में बैठक लेकर राष्ट्रय कार्यक्रमों को गंभीरता से करने और खासकर परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति आम जान में जागरूकता के प्रयास तेज करने के निर्देश जारी किये ,साथ ही स्वाइन फ्लू से बचाव और उपचार की जानकारी भी उपलब्ध कराई ,उन्होंने बताया की गूंगा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक डॉ विकास ओळखा  जनवरी माह से  सूचना के अनुपस्थित हैं ,इसी स्वास्थ्य केंद्र पर हेत सिंह और मेघराज सिंह अनुपस्थित मिले ,अनुपस्थित कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए ,डॉ बिष्ट ने सघन  भ्रमण कर स्थति का जायजा लिया ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें