सोमवार, 12 जनवरी 2015

गांवों की 'जमीन' बचाना कांग्रेस के लिए चुनौती

गांवों की 'जमीन' बचाना कांग्रेस के लिए चुनौती


विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनाव में करारी हार का मुहं देखने वाली कांग्रेस के सामने गांवों की सरकार बनाने की बेहद बड़ी चुनौती है| इन तीनों चुनावों में गिरा मतदान प्रतिशत पार्टी के लिए चिंता का सबब बना हुआ है| विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोटिंग पर्सेंट 33.71 प्रतिशत रहा, जिसके चलते पार्टी 21 सिटों पर सिमटकर रह गई|

congress-finds-it-tough-to-win-elections-in-rajasthan-rural-regions-54165

लोकसभा चुनाव में पार्टी को 30.72 फीसदी वोट मिले और पार्टी का खाता भी नहीं खुला| हाल ही हुए निकाय चुनाव में पार्टी का मतदान प्रतिशत और नीचे गिरा| 46 निकायों के चुनाव में पार्टी का मतदान प्रतिशत 30.35 फीसदी रहा| अगर पंंचायत चुनाव में मतदान प्रतिशत का ट्रेंड 30 और 33 फीसदी के करीब रहा तो कांग्रेस की एक बार फिर लुटिया डुबना तय है|

पिछले पंचायत चुनाव में पार्टी का वोट पर्सेंट जिला परिषद के चुनाव में 46.37 फीसदी और पंचायत समिति चुनाव में 41.70 फीसद रहा था, जिसके चलते पार्टी के 24 जिला प्रमुख और 149 प्रधान बने थे| ऐसे में अगर वोटिंग पर्सेटं 30 और 33 फीसदी के करीब रहता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस की क्या परफोर्मेंस रहेगी| हालांकि पार्टी नेता इस बार वोटिंग पर्सेंट बढ़ने का दावा करते हुए गांवों की सरकार पर पंजे की पकड़ होने की बात कह रहे हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें