मंगलवार, 6 जनवरी 2015

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, युवी को नहीं मिली जगह, जडेजा टीम में शामिल


वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, युवी को नहीं मिली जगह, जडेजा टीम में शामिल



2015 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है| बीसीसीआई मुख्यालय में सिलेक्शन कमिटी की बैठक में 30 संभावितों नामों में से 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई है| ये 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे| 2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होना है| वर्ल्ड कप 14 फरवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 29 मार्च को खेला जाएगा।

team-india-15-member-squad-for-world-cup-65654

टीम में एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव का नाम शामिल है| इनके अलावा मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी को एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है|

ट्राई सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है| ट्राई सीरीज के लिए टीम में एम एस धोनी (कप्तान), विराट कोहली, (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, धवल कुलकर्णी का नाम शामिल है|

युवराज सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है| रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल कर लिया गया है| सूत्रों के मुताबिक युवराज सिंह को टीम में लेने को लेकर धोनी सहमत नहीं थे| सेलेक्टर्स ने कहा कि रवींद्र अगले 10 दिन में फिट हो जाएंगे और वर्ल्ड कप में खेलेंगे। जडेजा के कंधे में चोट की वजह से उनके खेलने को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं।

पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी का कहना है कि, ''अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच अच्छा बैलेंस स्थापित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की परिस्थितियां भारतीय टीम के माकूल नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी मुझे टीम पर भरोसा है। हालांकि, मेरी टीम में युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा भी होते। मैं भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें