शनिवार, 24 जनवरी 2015

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम ने की मोदी की तारीफ

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम ने की मोदी की तारीफ


पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम विवादों में फंस चुके हैं| कार्ति चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की है, जिसके बाद कांग्रेस तिलमिला उठी है| तिलमिलाई कांग्रेस ने कार्ती के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है और उनके खिलाफ उन्हें नोटिस जारी किया है। इससे पहले कांग्रेस के महासचिव जनार्दन दि्ववेदी ने भी मोदी की तारीफ की थी|

karti-chidambaram-again-in-firing-line-for-criticising-congress-praising-pm-narendra-modi-54165

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने कार्ती को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए। नोटिस के जवाब के लिए कार्ती को 30 जनवरी तक का समय दिया गया है| अगर 30 जनवरी तक कार्ती जवाब नहीं देते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है|

कार्ति ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं उनको (मोदी को) पसंद नहीं करता, लेकिन फिर भी आपको उनकी राजनीतिक योग्यता की प्रशंसा करनी होगी। मोदी पूरी पार्टी को साथ लेकर चले और जनता ने भी उनमें विश्वास दिखाया| इतना ही नहीं कार्ती ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा| कार्ती ने कहा कि तमिलनाडु में पार्टी की जो हालत है उससे कांग्रेस को 5 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे। 2016 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार नहीं बना पाएगी।

इस मामले में तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ई वी के एस इलनगोवन ने बताया है कि ‘‘कार्ती चिदंबरम को कारण बताओ नोटिस दे कर उनसे वरिष्ठ नेता कामराज की आलोचना किए जाने और पार्टी आलाकमान के खिलाफ कुछ टिप्पणियां करने को लेकर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है|’’
कार्ती चिदंबरम ने कहा कि नोटिस अब तक नहीं मिला है और नोटिस मिलने के बाद ही वह जवाब देंगे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें