सोमवार, 5 जनवरी 2015

बड़ा सोचें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से परिश्रम करें.. देशमुख

बड़ा सोचें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से परिश्रम करें.. देशमुख 



बाड़मेर (5जनवरी)बड़ा सोचें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से परिश्रम करें |अपनी नाकामी से सबक लें और आगे बढ़ें |यह उदगार जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने भोर -2015 के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर अभिव्यक्त किये |एम.बी.सी. राज. महिला महाविद्यालय छात्रा संघ द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव भोर के उदघाटन समारोह में छात्राओं को संबोधित करते हुए देशमुख ने अपनी कैरियर यात्रा के पड़ावों और संघर्ष से हासिल सबक बांटते हुए कहा पहली बार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की नाकामी ने पहले तो हताशा हुई मगर एक दोस्त ने कहा ये पार्टी का वक़्त है क्योंकि हमें अपनी नाकामी की वजह मिल गयी है अब नयी ऊर्जा से तैयारी करेंगे | देशमुख ने छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए साक्षात्कार की बारीकियां बताईं |देशमुख ने कहा मेहनत के आगे सब बौने हैं |प्रतियोगी परीक्षाओं में हिन्दी या अंग्रेज़ी माध्यम से कोई नहीं फर्क़ पड़ता |जो चीज़ मायने रखती है वह है ज्ञान |देशमुख ने कहा कामयाबी में उनके हिसाब से मेहनत नब्बे फीसदी काम करती है और तकदीर भाग्य दस फ़ीसदी|

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ हुक्माराम सुथार ने कहा इस कॉलेज ने पढाई ,सामाजिक सरोकार और खेल कूद हर क्षेत्र में अपनी मिसाल कायम की है |डॉ. सुथार ने वर्ष भर के कार्यक्रमों का ब्योरा भी पेश किया | छात्रा संघ अध्यक्षा सुष्मिता जैन ने छात्र संघ के कार्यक्रमों की रपट पेश करते हुए कॉलेज प्रशासन के सहयोगी रवैये के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |विशिष्ट अतिथि समाज सेवी युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान और ललित किरी का साफा पहना कर स्वागत किया गया |

कार्यक्रम का आगाज़ मान सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ |मनीषा आशा और उर्मिला ने सामोहिक स्वरों से सरस्वती वंदना की |माया और सुमन ने आकर्षक युगल नृत्य प्रस्तुति दी |संतोष ने अस्सी कली को घाघरो पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया |कार्यक्रम में पिछले सत्र में विभिन्न संकायों में प्रथम-द्वितीय और तृतीय आने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | धन्यवाद ज्ञापन छात्रा संघ उपाध्यक्षा हेमलता ने किया |कार्यक्रम का संचालन छात्रा संघ परामर्शदाता मुकेश पचौरी ने किया | कार्यक्रम में छात्रा संघ पदाधिकारियों के साथ साथ खेल अधिकारी देवाराम चौधरी ,डॉ.उदय सिंह ,डॉ. मृणाली चौहान ,डॉ.सरिता व्यास ,माँगी लाल जैन समेत तमाम छात्राए उपस्थित थीं |

छात्रा संघ महासचिव दमयंती सारण ने बताया आज के मुकाबलों में एक मिनट और आशु भाषण तथा स्वरचित कविता पाठ में छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की | संयुक्त सचिव भगवती मेघवाल ने बतया मंगलवार को मेंहदी ,रंगोली ,एकल गायन ,विचित्र वेशभूषा ,हंसा दो तो जानें और एकल नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगीं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें