गुरुवार, 22 जनवरी 2015

पाकिस्तान: बढ़ती लाशों के साथ फलफूल रहा है ताबूतों का कारोबार

पाकिस्तान: बढ़ती लाशों के साथ फलफूल रहा है ताबूतों का कारोबार


लगभग एक दशक से इस्लामिक आतंक की मार झेल रहे पाकिस्तान में इंसान भले ही न पनप पा रहा हो मगर यहां उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के कई इलाकों में आतंकवाद के कारण गंभीर आर्थिक जीवन रेखा उभर कर सामने आ रही है। पाकिस्तान में आतंकवादियों के सिवाय किसी आम आदमी का लाशों के ढेर से क्या फायदा हो सकता है मगर यहां के ताबूत उद्योगों को यहां होने वाले आतंकी हमलों से खासा फायदा पहुंच रहा है। रिपोर्टस के मुताबिक कुछ सालों में यहां ताबूतों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है।

coffin suppliers in pakistan with wide range of coffins latest International Headlines, World News, world news in hindi

हालांकि पाकिस्तान में लाश को ताबूत में ले जाने का चलन बिल्कुल भी नहीं है मगर यहां इंसानों को अपनी जान बम धमाकों या गोलीबारी में गंवानी पड़ती है ऐसे में शरीर के टुकड़े टुकड़े हो जाने पर इन लाशों को अंतिम संस्कार के समय ताबूत में रखकर ही ले जाना पड़ता है ताकि किसी तरह के संक्रमण से बचा जा सके। 2004 में अफगानिस्तान में अमेरिकी आक्रमण के बाद से यहां के ताबूत उद्योग फलने फूलने लगे। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक 2004 से अब तक लगभग 50,000 के करीब लोगों की जान बम धमाकों व गोलीबारी में ही चली गई और तो और यहां के ताबूत निर्माताओं के पास ताबूत तक कम पड़ जाते हैं लेकिन दूसरी तरफ एक और सत्य है जो कि शर्मसार कर देता है एक अंग्रेजी समाचार पत्र के मुताबिक ताबूतों की बढ़ती डिमांड के कारण यहां कुछ दुकानदार इनकी कीमतें बढ़ा देते हैं और जब भी उन्हें किसी बड़े हमले के बारे में पता चलता है तो वो पहले से ही एडवांस बुकिंग भी कर डालते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें