गुरुवार, 1 जनवरी 2015

बाड़मेर। सर्दी का सितम जारी,ठिठुरे लोग

बाड़मेर। सर्दी का सितम जारी,ठिठुरे लोग



रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर।  देश के कई कोनों में बर्फबारी के चलते बाड़मेर सहित समूचे क्षेत्र में सर्दी का सितम जारी है। गुरुवार सुबह चली सर्द हवा से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी लबादों में लिपटे रहे। ग्रामीण अंचल में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सर्दी के तीखे तेवर सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया। ठंड से बचने के लिए लोगों ने ऊनी कपड़ों अलाव का सहारा लिया।

वही समदड़ी,सिवाना,कल्याणपुर व पचपदरा आदि क्षेत्रों में भी गुरुवार को सर्दी के तेवर तीखे रहे। लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव का जतन करते दिखे। धूप खिलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। मगर शाम ढलते ही सर्दी ने वापस अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। गत कई दिनों से सर्दी के तेवर तीखे है। ठंड बढऩे के साथ ही लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। लोग देर सुबह घर से बाहर निकलना और शाम ढलते ही घर की ओर रुख करने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें